मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव सरहट रूलर में बुधवार दोपहर 1 बजे,भेड़ पालक अपनी भेड़ और बकरियां के साथ जंगल की ओर जा रहा था,तभी रास्ते मे उसे 2 युवक शाबिर और विक्रम मिले ,उन्होंने बकरियां खरीदने की पेशकश की पर ,भेड पालक ने उन्हें बकरियां बेचने से इनकार कर दिया ,जिससे नाराज विक्रम व साबिर ने मिलकर भेड़ पालक को जमकर पीटा, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।