नोहर रेल विकास मंच ने नोहर स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री,भारत सरकार के नाम सौपा ज्ञापन नोहर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के निवासी आपसे अनुगृह करते हैं कि हमारा सादुलपुर - हनुमानगढ़ रूट रेल के मामले में एकदम उपेक्षा का शिकार है,महोदय हमने आज तक हजारों पत्राचार किए हैं मगर किसी भी पत्र का हमें कोई भी जवाब नहीं मिला इस मार्ग पर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाए