कनाड़िया: कनाड़िया में सड़क विवाद के बाद हवाई फायरिंग, युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, शराब कारोबारी सूरज ने पिस्टल निकाली
कार में बैठे व्यक्ति को फरियादी जानता था,जिसका नाम सूरज बताया गया। उसने फरियादी को रोककर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।इसी दौरान पीछे से एक लैंड रोवर वाहन आया,जिसमें सवार दो लोग उतरे।उनमें से एक ने डंडे से फरियादी पर हमला किया, जिससे उसे और उसके साथी को चोटें आईं। जब फरियादी ने विरोध किया, तो सूरज ने पिस्टल निकालकर हवाई फायर कर दिया और सभी आरोपी मौ