गंगरार: शारणेश्वर महादेव मंदिर में फिर चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, पुलिस की नाकामी पर ग्रामीणों में आक्रोश
क्षेत्र के प्रसिद्ध शारणेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार रात फिर चोरी का प्रयास हुआ। मंदिर पुजारी शंकरलाल पाराशर के अनुसार, मंदिर बंद करने के कुछ देर बाद ही एक चोर भोजनशाला की लाइट बंद कर निज मंदिर की लोहे की जालियां तोड़कर अंदर घुस गया।