कनाड़िया: कनाडिया थाना क्षेत्र के सर्व संपन्न नगर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति की बीमारी से थी तनावग्रस्त
रेखा के पति अमर यादव फर्नीचर का काम करते हैं और कुछ माह पूर्व उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से रेखा मानसिक रूप से काफी विचलित रहने लगी थीं।परिजनों के अनुसार, पति की बिगड़ती तबीयत को लेकर वह अत्यधिक चिंतित रहा करती थीं और इसी वजह से वह अवसाद में जा रही थीं।घटना के समय बच्चे घर में ही मौजूद थे।सुबह जब बेटी ने रेखा को फंदे पर लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई