कोईलवर: कायमनगर बाजार के पास खनन विभाग ने की कार्रवाई, ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त, चालक फरार
बक्सर–पटना फोरलेन स्थित कायमनगर बाजार के समीप खनन विभाग ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बिना चालान और ओवरलोड बालू से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। विभागीय टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।खनन पदाधिकारी ने बताया कि बिना वैध कागज़ात और निर्धारित सीमा से अधिक बालू ले जाने के सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।