राजगढ़: रतनगढ़ में चाचा ने भतीजे के साथ की मारपीट, थाने में मामला दर्ज
Rajgarh, Churu | Nov 23, 2025 रतनगढ़ में चाचा-भतीजे के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। वार्ड 11 निवासी नवतरतन खटीक ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उनके चाचा दूंगरमल अपने बाड़े में थे, तभी सामने की दुकान पर शराब पी रहे सात-आठ युवकों को शोर मचाने से रोकने पर उन्होंने दूंगरमल से धक्का-मुक्की कर जातिसूचक गालियां दीं। नवतरतन बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की।