शाढ़ौरा: शाढ़ौरा के छात्र सिद्धार्थ रधुवंशी ने इंदौर के आईडिलिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की
इन्दौर के आईडिलिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कालेज में छात्र संघ चुनावों में शाढ़ौरा के छात्र सिद्धार्थ रधुवंशी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर शाढ़ौरा क्षेत्र को गौरवान्वित किया है बुधवार दोपहर 3 बजे कालेज प्रबंधन ने चुनाव परिणामों की घोषणा कर श्री रधुवंशी को विजयी धोषित किया है