दतिया: झाँसी-दतिया हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, युवक की मौत, जिला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
Datia, Datia | Sep 20, 2025 चिरुला थाना के झाँसी दतिया हाइवे रोड पर एक ट्रक चालक ने एक बाइक चालक में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिसको लेकर चिरुला पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक पर मामला दर्ज किया। वहीं शनिवार को जिला अस्पताल पर शव पीएम किया गया। शनिवार दोपहर 02 चिरुला पुलिस ने बताया कि बाइक चालक पुष्पेन्द्र केवट झाँसी दतिया रोड पर जा रहा था।