सीकर के पलसाना कस्बे के खंडेला रोड पर सोमवार सुबह 6 बजे के करीब खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की एक कार डंपर की टक्कर लगने के बाद क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कार में सवार श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई है, जिन्हें बाद में उपचार के लिए पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया।