बुरहानपुर: नवल सिंह शक्कर कारखाने की आम सभा में हंगामा, नियम विरुद्ध काम करने के आरोप, प्रबंध संचालक को हटाने की मांग
बुरहानपुर की नवल सिंह सहकारी शक्कर कारखाने की 44वीं वार्षिक आम सभा आयोजित की गई थी। जिसमें निर्वाचित 86 डेलीगेट्स को ही उपस्थित होने के सूचना दी गई । जबकि अंशधारी सदस्यों को वार्षिक आम सभा में होने की सूचना देना था, लेकिन नियमों का उल्लंघन कर वार्षिक आम सभा में जो अंश धारी सदस्य उपस्थित नहीं होने पर आमसभा को रोका गया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे हंगामा हुआ।