बड़ौत: खेकड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तांबा, तांबे का तार, केबिल व अवैध चाकू बरामद
Baraut, Bagpat | Nov 6, 2025 थाना खेकडा पुलिस ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे बताया कि चैकिंग के दौरान 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किया गला हुआ ताँबा करीब 20 किलो, ताँबे का तार करीब 50 किलो व ताँबे का केबिल करीब 25 किलो व 1 अवैध चाकू बरामद हुआ है। आरोपी फिरोज निवासी पट्टी मुंडाला खेकड़ा, आरिफ निवासी सद्दीक नगर खेकड़ा व आफताब निवासी बैहटा हाजीपुर के विरुद्ध मुकदमा