कनाड़िया: लोकायुक्त पुलिस ने नगर निगम के दरोगा और कंपनी के सुपरवाइजर को ₹3 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
जहा ट्रैक्टर चालक अपने ट्रेक्टर में मलवा भरकर लाया था और उसको मॉल के पास पीछे फेक रहा था जब जोन 22 के नगर निगम के दरोगा गोपाल पटोना ने ट्रैक्टर चालक मनोज को मलवे के साथ कचरा फेंकने के नाम पर चलानी कार्यवाही करने का डर दिखाकर फरियादी का ट्रैक्टर दरोगा ने रख लिया था और 3 हजार रुपए लेकर आने को बोला जिसके बाद पीड़ित सीधे लोकायुक्त एसपी के पास पहुंचा और शिकायत दर