गुमला: गुमला में वाहन जांच अभियान हुआ तेज, वाहन चालकों में हड़कंप
Gumla, Gumla | Nov 3, 2025 साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल और जिला अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज के नेतृत्व में आज पुग्गू हवाई अड्डा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं वाहनों के चालकों को "तेज रफ्तार से अपने वाहन का परिचालन न करने,किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन कर वाहन परिचालन न करने" हेलमेट पहने को लेकर पंपलेट बितरण किया गया।