मधेपुरा: चारों विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित, जदयू ने तीन, राजद ने एक सीट जीती
बिहार विधानसभा चुनाव में मधेपुरा जिले की चारों सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। जिले में इस बार जदयू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि मधेपुरा विधानसभा सीट पर राजद ने जीत हासिल की है। आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नरेंद्र नारायण यादव ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 138401 मत हासिल किए।