कांके: रांची पहुंचे विराट कोहली, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे में लेंगे भाग
Kanke, Ranchi | Nov 26, 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को रांची पहुंचे.रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत JSCa के अध्यक्ष सचिव समेत पूरी टीम ने की.इस दौरान विराट सीधे एयरपोर्ट से होटल गए.30 तारीख को होने वाले एक दिवसीय मैच में भाग लेंगे.साथ ही 27 से jsca में प्रैक्टिस करते हुए दिखेंगे