अटरू: अटरू पुलिस ने अपहरण और मारपीट के दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
Atru, Baran | Nov 4, 2025 अटरू में एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट करने के आरोप में एक मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया था।सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल सुमन ने बताया कि पुलिस ने नरेन्द्र उर्फ भाया मेघवाल को 24 अक्टूबर को पकड़ा था, जिस पर महेंद्र ऐरवाल नामक युवक से मारपीट और अपहरण का आरोप था जिसे पूर्व में ही जेल भेजा गया था।आज पूनिया उर्फ पूनम चंद को गिरफ्तार किया है।