बरहरुवा: बरहरवा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया
बरहरवा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित फुट ओवरब्रिज से गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया है। बरहरवा रेल थाना प्रभारी रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन कोई सही जानकारी नहीं मिली है।