बलरामपुर: सदर विधायक पलटूराम ने जीएसटी कटौती के लाभों के बारे में चलाया जनसंपर्क अभियान, ग्राहकों को दी जानकारी
सदर विधायक पलटूराम ने सोमवार को नगर में जीएसटी में हाल ही में की गई कटौती के लाभों के बारे में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा दी गई इस राहत की जानकारी दी। विधायक पलटूराम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आम जनता को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से कई आवश्यक वस्तुओं में GST घटाया गया है।