खेतड़ी: बबाई पुलिस ने दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर समेत 2 को किया गिरफ्तार, तीन थानों में 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं
बबाई थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर भैरू सिंह उर्फ भैरिया निवासी बैचावाली और पूर्णमल पुत्र प्रभाताराम शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया।