दरौली: दोन पंचायत से मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 45 लोगों का जत्था रवाना
Darauli, Siwan | Oct 29, 2025 दरौली प्रखंड के दोन पंचायत से निःशुल्क मोतियाबिंद के आंखों का आपरेशन कराने हेतु 45 लोगों को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक के लिए बुधवार की दोपहर 2 बजे वार्ड सदस्य अली अहमद बहारन व समाजसेवी नवीन सिह द्वारा हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया गया।इस दौरान दर्जनों लोग उपस्थित थे।