दमोह: खाद्य विभाग ने होटलों में की खाद्य गुणवत्ता की जांच, 11.3 किलो दूषित मिठाई नष्ट की
Damoh, Damoh | Jun 17, 2025 शहर में मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी द्वारा औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कोतवाली रोड और जबलपुर नाका क्षेत्र के कई होटल, रेस्टोरेंट, आइसक्रीम पार्लर और चाट दुकानों की जांच की गई।निरीक्षण के दौरान श्रीराम चाट सेंटर,सांवरिया कुल्फी आइसक्रीम, सोनम रेस्टोरेंट, श्रीराम रेस्टोरेंट,और पूजा रेस्टोरेंट सहित कई प्रतिष्ठानों पर दूध,दही,आदि कि जाँच कि