कासगंज: नगला नारायन गांव में गाली-गलौज का विरोध करने पर हुई मारपीट, 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ढोलना कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए नगला नारायन गांव के रहने वाले मुकेश कुमार पुत्र इतवारी लाल ने आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले फुलवारी, मुकेश और विजय उसके घर के सामने गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।