अलीगढ़ में मतदाता पुनरीक्षण सूची (SIR) का ड्राफ्ट जारी होने के बाद 5 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची में कटने का मामला सामने आया था। SIR की सूची में कटे नाम वापस जोड़ने के लिए अब जिला प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। प्रत्येक बूथ पर जिलाधिकारी के आदेशों के बाद BLO बिठाये गए हैं और वह अपने स्थानीय मतदाताओं की सूची पढ़ कर बता रहे हैं।