अरियरी: माहुली पुलिस ने जलकुंभी में छिपाकर रखी चोरी की दो बाइक बरामद की
माहुली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के समीप रविवार सुबह 9 बजे पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव के पास स्थित पैन के जलकुंभी से भरे पानी में छिपाई गई दो चोरी की बाइक बरामद की। माहुली थाना अध्यक्ष जल भरत राय ने बताया कि शंभू यादव के मवेशी खटाल के बगल जलकुंभी में छिपाकर रखी गई एक अपाचे मोटरसाइकिल और एक बुलेट बाइक को बरामद किया।