अमेठी: अमेठी सीएचसी में करंट हादसा, 30 साल पुरानी एक्सरे मशीन ने उजागर की खामियां
Amethi, Amethi | Sep 26, 2025 अमेठी सीएचसी में करंट हादसा, 30 साल पुरानी एक्सरे मशीन ने उजागर की खामियां अमेठी। 26 सितम्बर 11:30 बजे सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक्सरे टेक्नीशियन राजेश कुमार को 30 साल पुरानी मशीन से करंट लग गया। हादसे में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह उन्होंने दो मरी