चकिया पिपरा: महारानी निवासी नरेश राय के पुत्र की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु की ख़बर सुनकर विधायक श्यामबाबू ने परिजनों से की मुलाकात
चकिया प्रखंड के महारानी निवासीनरेश राय के पुत्र की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु का ख़बर सुनकर शोकाकूल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त कीए पिपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव। जानकारी मंगलवार रात करीब 10 बजे मिली।