सहसवान: सहसवान पुलिस ने 50-50 हजार रुपये के दो इनामी गौकश अभियुक्तों को गोकशी के उपकरण के साथ मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
सहसवान पुलिस द्वारा डी0पी0 कालेज के पीछे जगंल ग्राम खंदक से दो अभियुक्त 1.खुर्शीद उर्फ कय्यूम पुत्र अय्यूब अली निवासी ग्राम दुगरईया थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ, 2.साजिद उर्फ बोना पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम दुगरईया थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में एक सिपाही विजय कुंडू के दाहिने पैर में गोली लगी है।