बारां: बाराँ: शाहबाद विद्यालय में पैंथर पहुंचा, विद्यालय में अवकाश घोषित
Baran, Baran | Nov 6, 2025 पैंथर की मौजूदगी से मॉडल स्कूल में अवकाश घोषित शाहाबाद कस्बे के मॉडल स्कूल की चारदीवारी पर आज सुबह पैंथर धूप सेकता नजर आया इसके बाद लोगों को जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग पैंथर देखने पहुंच गए वहीं कस्बे के अविभावकों को ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा कम संख्या में बाहर के लोग बच्चे विद्यालय आए थे जिन्हें भी अभिभावकों को बुलाकर वापस घर भेज दिया।