तामिया के माहूलझिर थाना क्षेत्र के बंधीढ़ाना में पेड़ से लटका हुआ शव दिखने की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जानकारी के मुताबिक मृतक अशोक उईके उम्र 25 साल घर के पास लगे जाम के पेड़ पर अज्ञात कारण से फांसी लगाई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक तनाव में रहता था पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की घटना कल दिन शनिवार 24 जनवरी 9:00 बजे की बताई जा रही है।