नवागढ़: नवागढ़ का शास. भवन, पुराना खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बन रहा नशेड़ियों का अड्डा, युवा कर रहे प्रतिबंधित दवाई का नशा
गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे बेमेतरा जिला के नवागढ़ के शासकीय कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी का खंडहर पड़ा कार्यालय नशेड़ियों का अड्डा बनकर रह गया है।जहां नवागढ़ के युवा नशा कर रहे हैं और प्रतिबंधित दावों का सेवन कर रहे हैं।