मोहिउद्दीननगर: कल्याणपुर बस्ती में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के लिए प्रथम किश्त जारी
कल्याणपुर बस्ती के डाकबंगला परिसर में शुक्रवार की दोपहर करीब 12:02 बजे समारोहपूर्वक मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के लिए 10000 रुपए की प्रथम किश्त जारी किया गया। बीपीएम विजय कुमार मधुकर ने बताया कि प्रखंड की 12000 जीविका दीदियों को डीबीटी के माध्यम से राशि भुगतान की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने किया।