पथरगामा: पथरगामा में ठेका कंपनी के मैनेजर पर हमला, जलमीनार स्थल पर मचा हड़कंप
प्रखंड के लखन पहाड़ी पंचायत अंतर्गत बारकोप ग्राम में बुधवार को 9 बजकर 30 मिनट पर फुल कवरेज वाटर सप्लाई स्कीम के तहत निर्माणाधीन जलमिनार स्थल पर ठेका के मैनेजर प्रीतम कुमार पर अचानक सुदामा ब्रह्म, गोरे ब्रह्म दानी ब्रह्म के अलावे तीन चार लोगों ने हमला किया। जिससे मैनेजर प्रियम कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। निर्माणाधीन के कर्मी के द्वारा उठाकर इलाजहेतु सम