कुक्षी: कुक्षी निवासी के मोबाइल पर लिंक डाउनलोड करने से ₹27000 की ठगी, पुलिस में शिकायत दर्ज
Kukshi, Dhar | Nov 3, 2025 कुक्षी निवासी फरियादी की पत्नी निजी स्कूल में शिक्षक है फरियादी की पत्नी के मोबाइल पर संदेश लिंक डाउनलोड करने पर पिडित के मोबाइल से 27 हजार रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने है मामले में पिडित के द्वारा आज सोमवार को दोपहर 2 बजे पुलिस थाना कुक्षी पहुंचकर कर शिकायत दर्ज कराई है।