बैराड़: बैराड़ में खाद्य टोकन को लेकर किसानों का हंगामा, प्रशासन की समझाइश के बाद शांत हुए, तहसीलदार ने 1170 टोकन बांटे
जिले भर में आये दिन खाध की किल्लत को लेकर किसानों के हंगामे सामने आ रहे है। ऐसे में गुरुवार को खाध के टोकन वितरण से असन्तुष्ट होकर किसानों ने तहसील प्रांगण के सामने हंगामा शुरू कर दिया जहाँ तहसीलदार बैराड़ द्रगपाल सिंह बैश,थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने किसानो को समझाइस देकर शांत कराया। गुरुवार दोपहर 2 बजे तहसीलदार ने बताया कि 1170 किसानों को टोकन बांटे है।