मधवापुर: अखहरघाट: एसएसबी BOP के जवानों ने 840 बोतल शराब और बाइक जब्त की
मधुबनी जिले बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात अखहरघाट एसएसबी BOP के जवानों ने शुक्रवार कि सुवह 840 बोतल शराब व दो बाइक को जब्त किया। जब्त शराब व बाइक को आगे कि करवाई के लिए साहरघाट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।