काराकाट थाना पुलिस ने शुक्रवार को सासाराम न्यायालय के एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कांड संख्या 256/25 के इस वारंटी को पकड़कर सासाराम न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान सक्ला निवासी सुशील कुमार, पिता शिवराज सिंह, के रूप में हुई है, जो काराकाट थाना क्षेत्र का निवासी है।