कटकमदाग: कटकमदाग में 'आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार' कार्यक्रम में महिलाओं को मौके पर ही पेंशन स्वीकृति मिली
सेवा के अधिकार सप्ताह के तहत कटकमदाग प्रखंड में शनिवार दोपहर 2 बजे आयोजित ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविरों में महिलाओं को सर्वजन पेंशन योजना का ऑन-द-स्पॉट लाभ मिला। अडरा की सावित्री देवी और कटकमदाग की कुंती देवी समेत कई महिलाओं को मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की गई। सीओ और बीडीओ ने स्वीकृति पत्र सौंपे।