आबू रोड: आबूरोड में रोडवेज की चलती बस में महिला ने बेटे को दिया जन्म, सुमेरपुर से आते समय अचानक उठी प्रसव पीड़ा, करवाई डिलीवरी
आबूरोड के निकट भारजा टोल के आसपास सुमेरपुर से आ रही एक चलती रोडवेज बस में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया बस में यात्रा कर रही है 18 वर्षीय आशा को अचानक प्रसव पीड़ा हुई जहां बस ड्राइवर और परिचालक ने तुरंत बस को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रोक बस में मौजूद अन्य महिला यात्रियों की मदद से आशा का प्रसध करवाया गया घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची