अधिवक्ताओं संग सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचे गांव बल्लामजरा निवासी एडवोकेट रिहान ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर तीतरों थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि 21-दिसंबर-2025 की शाम को वह अपने गाँव से ससुराल गांव पापडेकी जा रहे थे। पापडेकी मोड़ के पास अभियुक्त मनोज, संदीप, चुन्नीराम व ज्ञानवती ने गाड़ी मार्ग में खड़ी कर दी