संभल: संभल के शरिफपुर सहकारी समिति में खाद वितरण में अनियमितता के बाद किसानों ने किया प्रदर्शन, प्रभारी पहुंचे
संभल के शरिफपुर सहकारी समिति में खाद वितरण में अनियमितता के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन किया ग्राम भंडारा के तीन किसानों को खाद न मिलने पर भारतीय किसान यूनियन असली के नेतृत्व में यह विरोध जाहिर किया गया। सूचना मिलने पर संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और अधिकारी से बात कर कर खाद दिलाई गई।