नवाबगंज: तहसील में स्टांप विक्रेता की बाइक गायब, अहम कागज़ भी थे साथ; सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
नवाबगंज के बाकरगंज निवासी स्टांप विक्रेता लालता प्रसाद की बाइक तहसील परिसर से चोरी हो गई। वह रोज़ की तरह बाइक खड़ी कर गए थे, लेकिन दोपहर लौटे तो वाहन गायब मिला। तलाश के बावजूद सुराग नहीं मिला। बाइक में बीमा व आरसी जैसे ज़रूरी दस्तावेज भी थे। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुटी है।