गिर्वा: उदयपुर में डीएसटी और पाटिया थाना की बड़ी कार्रवाई, ₹70 लाख की शराब की गई ज़ब्त
Girwa, Udaipur | Oct 21, 2025 उदयपुरः डीएसटी व पाटिया थाना की बड़ी कार्रवाई डीएसटी टीम व पाटिया थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में 77 कार्टून राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब व 7 लग्जरी कारें जब्त कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसपी योगेश गोयल के निर्देशन, एएसपी अंजना सुखवाल व डीएसपी राजीश राहर के सुपरविजन में थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह राव मय टीम द्वारा की गई।