नगड़ी: नारो गांव स्थित तालाब में ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलाया सफाई अभियान
Nagri, Ranchi | Oct 9, 2025 नारो छठ पूजा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर नारो गांव स्थित तालाब का आज गुरुवार को शाम 5 बजे श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया। ग्रामीणों ने खुद ही सफाई करने का निर्णय लिया । छठ पूजा समिति के लक्ष्मीनाथ महतो और कृष्णा महतो ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब की सफाई की और उसे छठ पूजा करने लायक बनाया।