सूर्यपुरा: सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र में कुष्ठ खोजी अभियान जारी, अब तक 36 मामलों की हुई पहचान
सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र में कुष्ठ खोजी अभियान के तहत बीते दो दिनों में कुष्ठ के 36 संध्यास्पद मरीज का पहचान किया गया। बीसीएम धनंजय कुमार ने बताया कि पीएचसी में आज बुधवार 1 बजे गोष्ठी के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कर्मियों को कुष्ठ खोजी अभियान के तहत कई दिशा निर्देश दिया गया।