जतारा: शासकीय स्कूल समय में शिक्षक दुकानों व मोबाइल पर टाइम पास करते, बच्चे खेलते; संकुल प्राचार्य करेगी कार्यवाही
विकासखंड जतारा के कर्मौरा गांव से मामला सामने आया है जहां शासकीय स्कूल समय में शिक्षक मोबाइल और दुकानों पर समय व्यतीत करते नजर आते हैं। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है।वहीं पत्रकार ने मौके पर निरीक्षण कर वीडियो को कमरे में कैद किया संकुल प्रचार बोले जांच कर होगी कार्यवाही।