नेपानगर: धर्म परिवर्तन के विरोध में जनजातीय समाज का हुंकार: नेपानगर में धर्म रक्षा सभा संपन्न
नेपानगर में जनजातीय सांस्कृतिक सुरक्षा मंच द्वारा क्लब हाउस नेपानगर में धर्म रक्षा सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संतों ने टंट्या मामा, बिरसा मुंडा और बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से की। मंचासीन संत श्री रामचरण चैतन्य महाराज, स्वामी मुक्तानंद भारती महाराज सहित अनेक संतों ने अवैध धर्मांतरण के विरुद्ध तीखे उद्बोधन दिए।