देवरी: देवरी प्रखंड के फतेहपुर मोड, खारियाेडीह, डहुआ टांड़ समेत कई गांवों में छापामारी अभियान
Deori, Giridih | Oct 14, 2025 देवरी बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप राय के नेतृत्व देवरी प्रखंड स्थित , फतेहपुर मोड, खारियाेडीह डहुआ टांड़ सहित कई गांव में मंगलवार को छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें दस लोगों पर अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर प्राथमिकी देवरी किया गया उक्त आशय की जानकारी सहायक अभियंता राय ने शाम 6 बजे दी