मोतिहारी: छतौनी पुलिस ने ई-रिक्शा के सीट के नीचे छुपाई गई नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
मोतिहारी शहर के छतौनी थाना अंतर्गत शराब कारोबारी किशन कुमार पिता शंकर साह घर मठिया थाना छतौनी जिला पूर्वी चंपारण को एक ई-रिक्शा पर सीट के नीचे छुपा कर रखें 43.5 लीटर नेपाली नींबू फ्रेश शराब, एक मोबाइल तथा ₹1600 के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी पुलिस के द्वारा मंगलवार दोपहर करीब 01:27 बजे दिया गया।