लौरिया थाना क्षेत्र के मोबिन टोला, बिशनपुरवा से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। महज़ 10 किलो राशन के विवाद ने रिश्तों को खून से रंग दिया। जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे, हकीम अंसारी अपनी बहन के घर राशन लेने आए। इसी दौरान बहस बढ़ी और आरोप है कि बहनोई महबूब अंसारी ने पहले हकीम अंसारी पर डंडे से हमला कर दिया।